Home छत्तीसगढ़ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 22 से 30 मार्च तक दादाबाड़ा में होगा...

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 22 से 30 मार्च तक दादाबाड़ा में होगा आयोजित

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणमान्य नागरिक की उपस्तिथि में हुआ कथा पंडाल का भूमि पूजन  Bhoomi Pujan of Katha Pandal in the presence of a dignitary with Vedic chanting

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 22 से 30 मार्च तक दादाबाड़ा में होगा आयोजित

महासमुंद। श्रीमद् भागवत आयोजन समिति के द्वारा दादाबाड़ा में आयोजित होने वाले भव्य श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए शहर के विभिन्न समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बुधवार को प्रातः साढ़े 10 बजे पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।

ज्ञात हो कि दो साल वैश्विक महामारी का भारत ही नहीं पुरा छत्तीसगढ़ भय और त्रासदी के दौर से गुजरे हैं। इस भय और त्रासदी से निकलकर भक्तिमय वातावरण लोगों को मन की शांति के लिए श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 22 से 30 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया है

पूजन विधि पुरोहित पंकज महाराज ने वरिष्ठ दाऊलाल महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। पुरोहित पंकज महाराज द्वारा पूजा के बाद सभी को आयोजन से जुड़ी समस्त जानकारी दी। पश्चात सभी को महाप्रसाद वितरण किया गया। बता दें कि, उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के जानेमाने प्रखर कथा वाचक पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का वाचन किया जाएगा।

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 22 से 30 मार्च तक दादाबाड़ा में होगा आयोजित

36गढ़ी टीवी चैनल प्रारंभ के लिए PM मोदी CM बघेल व् सूचना व प्रसारण मंत्री को पत्र

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, प्रकाश राव साकरकर, बंटी चावला, अशोक शर्मा, बद्री लढडा, भरत लढडा, पारस चोपड़ा, मुलचंद लढडा, संजय डफले, बाबूलाल साहू, घनश्याम सोनी, रामगोपाल तिवारी, चंद्रहास चंद्राकर, माधवराव टांकसाले, शंभू साहू, रमेश साहू, अजय विश्वास, अमृत चोपड़ा, ईश्वर साहू, शरद मालू, शोभा शर्मा, तारिणी चंद्राकर, सन्नी लूनिया, सुरेखा कंवर, लक्ष्मी साहू, सुधा साहू, देवीचंद राठी, मीना वर्मा, बबलू चावला, बबला चंद्राकर, संजय महंती, प्रभात महंती, ललित चांडक, आदि जैन, सुजाता विश्वनाथन, उमाशंकर चंद्राकर, जय कोसरिया, आशीष तिवारी, आनंद पदमवार, शैलेन्द्र स्वामी, होरीलाल पाण्डेय उपस्तिथ थे।

इसके अलावा अक्षय साकरकर, युवराज साहू, राजू प्रधान, चमनलाल चंद्राकर, यतीन्द्र राव, विपीन शर्मा, राजेश नायक, भाऊराम साहू, मनीष शर्मा, संदीप घोष, पवन पटेल, माधवी सिक्का, कमला बरिहा, दाऊलाल चंद्राकर, गुलाब सिंह राजपुरोहित, शंकर चंद्राकर अरूण साहू, राकेश मदनकार, नरेश नायक, नुकेश चंद्राकर, आकाश सोनी, मनीष साहू, निखिलकांत साहू, विजय चंद्राकर, मौसम साहू, वैभव, संतोष यादव, अमरनाथ साहू, राजू बाघमारे, राजेन्द्र चंद्राकर, हफीज कुर्रेशी, दिनेश रूपरेला, विक्की महानंद, ठाकुर लाल विजय सिंह, मुन्ना देवार, रिंकू चंद्राकर, प्रहलाद यादव, प्रकाश माकड़े सहित आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द