Home Uncategorized एक दंतैल दिनदहाड़े लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसकर धान को पहुचाया...

एक दंतैल दिनदहाड़े लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसकर धान को पहुचाया नुकसान

धान खा कर पहुंचा रहा है आर्थिक नुक़सान Eating paddy is causing economic loss

दंतैल दिनदहाड़े लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसकर धान को पहुचाया नुकसान
haathi-88

महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र लहंगर में एक दंतैल भारी उत्पात मचा रहा है जिसके कारण उस इलाके के किसानों के साथ सोसायटी के धान को खाकर आर्थिक नुकसान पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। दंतैल शनिवार को दिनदहाड़े लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसकर धान को खाने लगा ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद हाथी नही भागा,सोसायटी में ट्रक के आने की आवाज से हाथी जंगल की ओर गया।

हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधे लाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार लहंगर धान खरीदी केंद्र में दोपहर करीब 2.30बजे एक दंतैल हाथी घुस कर धान को खाने लगा। विगत पांच दिनों से उक्त दतैल घर,खलिहान एवं धान खरीदी केंद्र में पहुंच कर धान खा कर आर्थिक नुक़सान पहुंचा रहा है ।

खडसा में एक किसान हाथी का शिकार होने से बाल बाल बचा,धान को पहुचाया नुकसान

सहकारिता मंत्री ने धान उपार्जन केन्द्र भगतदेवरी का किया औचक निरीक्षण

वनविभाग के अमले व् हाथी के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है हाथी वन अमले की गैरमौजूदगी में इलाके में पहुंच रहा है और वन विभाग के आने के पहले धान खाकर जंगल की तरफ चला जाता है । आज पुनः दोपहर को धान खरीदी केन्द्र में पहुंच कर धान को खाने लगा।

पशुधन,फसल व् कृषि को शीत-घात Cold Stroke से इस तरह बचाए

संयोजक राधे लाल सिन्हा ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दे कर बुलाया गया जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर दल बल सहित पहुंचने के पहले सोसायटी में रखे धान को उठाने के लिए पहुंचे ट्रक की आवाज़ से हाथी भाग गया। रात में पुनः हाथी के आने की संभावना बनी हुई है इस बात को वन विभाग को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द