Home क्राइम फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP...

फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

आरोपी फ़र्ज़ी एयर टिकट व फ़र्ज़ी वीसा बनाकर ठगी करता था The accused used to cheat by making fake air tickets and fake visas.

फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

महासमुंद- yatra. com की जगह Yatra dot com नाम से फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला  एक आरोपी को उत्तरप्रदेश से पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । आरोपी फ़र्ज़ी एयर टिकट व फ़र्ज़ी वीसा बनाकर लोगो को झांसे में लेकर ठगी करता था । थाना पिथौरा में धारा 420, 120(बी) भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजासेवैईया खुर्द पिथौरा निवासी रविशंकर पाढी पिता सत्यानारायण पाढी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की सिंगापुर पर्यटन के उद्देश्य से विदेश भ्रमण हेतु अपने मोबाईल नं. एवं मेल आईडी से आनलाइन यात्रा डाट काम में पतासाजी किया तो लखनउ के एजेन्ट रमेश कुमार यादव एवं उसके महिला कर्मचारी ने मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर यात्रा का कुल पैकेज 90,000/- रूपये बताया जिसकी राशि प्रार्थी अपने अकाउट से महिला कर्मचारी के अकाउंट में 70,000/- रूपये ट्रांसफर करने पर उनके द्वारा फर्जी एयर टिकट एवं फर्जी वीजा मेल एवं व्हाट्सअप से उनके पास भेजा।

51 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का कारोबार जयपुर में स्टेट GST एंटीइवेजन की कार्यवाही

फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

एक दंतैल दिनदहाड़े लहंगर धान खरीदी केंद्र में घुसकर धान को पहुचाया नुकसान

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये। अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के नेतृत्व में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना पिथौरा की एक संयुक्त टीम बनाया। टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। रमेश कुमार यादव के संपर्क किये मोबाईल नं. एवं महिला कर्मचारी के बैंक एकाउन्ट नं. के आधार पर दोनो का जानकारी एकत्र किया गया। बैंक एकाउन्ट बंधन बैंक विकास नगर, लखनऊ का होना पाया गया।

टीम द्वारा लखनऊ जाकर संपूर्ण जानकारी एवं पता प्राप्त कर पतासाजी किया जानकारी के अनुसार रमेश कुमार यादव एवं महिला कर्मचारी yatra.com का एजेन्ट होना एवं इनका आफिस सुशान्त गोल्फ सिटी अन्सल लखनऊ पाया गया।  आरोपी रमेश कुमार यादव को मुखबिर के माध्यम से पकड़ाया।

सहकारिता मंत्री ने धान उपार्जन केन्द्र भगतदेवरी का किया औचक निरीक्षण

पूछताछ करने पर अपना रमेश कुमार यादव पिता राम कुमार यादव (33)निवासी देवकली जिला बलिया, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता सुशान्त गोल्फ सिटी, औकवल्ड वीला लखनउ का रहना बताया एवं yatra.com का एजेन्ट होना तथा लोगो को फर्जी ट्रेवल कंपनी से धोखाधडी करने के लिए अपने स्वयं yatradotcom नामक वेबसाईड बनाना स्वीकार किया। आरोपी को लखनउ न्यायालय में उक्त आरोपियों को पेश कर ट्राजिट रिमाण्ड लेकर महासमुन्द के न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी संजय सिंह राजपूत,प्रकाश चंद नागरची , रवि यादव, पीयूष शर्मा, अभिषेक सिंह, गोपाल यादव के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द