महासमुंद-राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ’बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन दिनांक 14-20 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए डोमन सिंह, कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण समिति, महासमुन्द एवं डॉ. एन. के. मण्डपे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुन्द के निर्देशन में एवं डॉ मंजूषा चन्द्रसेन नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी भाग लेगे
प्रसिद्ध लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा अपने हिस्से का सुख के अलावा अन्य कथा
14 से 20 नवम्बर 2021 तक शाला में पंजीकृत 06 से 15 वर्ष तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण करेंगे तथा दृष्टिदोष पाये गये छात्रों को निःशुल्क चश्मा प्रदाय करने के लिए चश्मे का नम्बर लेंगे साथ ही पूर्व में परीक्षण किये गये दृष्टिदोष के छात्रों को बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। शालावार नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता हेतु “बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह“ में नेत्र परीक्षण कार्यक्रम, नेत्र सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/