Home छत्तीसगढ़ नरवा गरवा घुरवा बारी पर पूर्व मुख्यमंत्री का तंज विपक्ष के हताशा...

नरवा गरवा घुरवा बारी पर पूर्व मुख्यमंत्री का तंज विपक्ष के हताशा का है प्रतीक-राशि

प्रदेश की संस्कृति को लेकर सरकार के विकास कार्यो के अवरुद्ध होने का तंज कसना विपक्ष के हताश का परिणाम और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो की सफलता को प्रदर्शित करता है

नगर की प्रथम महिला नागरिक होने का खिताब एक बार पुन: राशि महिलांग को मिला

महासमुंद-नरवा गरवा घुरवा बारी हमारी संस्कृति की विशिष्ठ पहचान है यह पहचान समूचे विश्व मे राज्य की विशेषता को प्रदर्शित करता है l पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह का प्रदेश की संस्कृति को लेकर सरकार के विकास कार्यो के अवरुद्ध होने का तंज कसना विपक्ष के हताश का परिणाम और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो की सफलता को प्रदर्शित करता है.उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने विज्ञप्ति मे कही ।

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति को लेकर सरकार पर विकास कार्यो पर अवरुद्ध होने पूर्व मुख्यमंत्री का तंज कसना हास्यास्पद प्रतीत होता है l वैश्विक महामारी कोरोना के भीषण चपेट के बावजूद केंद्र सरकार की उपेक्षा के चलते प्रदेश की भूपेश सरकार के वर्तमान ढाई साल के कार्यकाल में विकास की नई परिभाषा प्रदेश में गढ़ी है जो अविस्मरणीय है ।

36 गढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण- द्वारिकाधीश

नरवा गरवा घुरवा बारी पर पूर्व मुख्यमंत्री का तंज विपक्ष के हताशा का है प्रतीक-राशि

वृद्धाश्रम से मां को लाई बेटी ने घर,विधिक सेवा प्राधिकरण की संवेदनशील पहल

मुखिया के शपथ उपरांत 19 लाख किसानों को कर्ज माफी,27 महीनों में 39.63 लाख उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ की बिजली हाफ, मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देकर आर्थिक रुप से संपन्न बनाना,100 से अधिक प्रदूषण रहित उद्योगों की नए राजधानी में स्थापना की मंजूरी, गरीब भूमिहीन मजदूरों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष की मदद , शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण, आंगन बॉडी सहायिकाओं की वेतन वृद्धि जैसे उल्लेखनीय विकास कार्य सरकार ने किए है।

चुनावी घोषणा पत्रों के आधे से भी अधिक घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है और शेष पर कार्य जारी है l पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह को यह स्मरण नही की कोरोना महामारी के 2 साल राज्य में चपेट के बाद भी देश के अन्य भाजपा शासित राज्यो से कही अधिक विकास दर छत्तीसगढ़ राज्य की है ।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

पार्षद राशि महिलांग ने आगे कहाँ की प्रमुख विपक्ष सरकार के जनहितैषी कार्यो

की सफलता के चलते मुद्दाविहीन हो चुका है

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह का कल महासमुंद प्रवास पर भाजपा के 15 साल के

विकास विहीन कार्यो से जनमानस का ध्यान हटाने,मोदी सरकार के कार्यो का

प्रसार आदि विपक्षियों के मुद्दाविहीन को प्रदर्शित करता है ।पार्षद महिलांग ने

विपक्षियों से आशा जताई कि सरकार के कार्यो में दलीय भावना से हटकर

यथा संभव सहयोग दे जिससे हमारा राज्य विकसित राज्यो की श्रेणी में आ सके ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/