Home छत्तीसगढ़ मेंन गेट बंद,सड़क पर संक्रमित मरीजों की भीड़ से लोगों में वायरस...

मेंन गेट बंद,सड़क पर संक्रमित मरीजों की भीड़ से लोगों में वायरस का खतरा बढ़ा-आप

आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा की मांग अस्पताल खुलने के समय में मेन गेट भी खुले

कोरोना व् लॉकडाउन के बीच ओडिशा बॉर्डर के गांवों में बिक रही अवैध शराब-संतोष

अजित पुंज-बागबाहरा– आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने आज जानकारी दी कि बागबाहरा कोविड19 सेंटर जिसे प्राथमिक शाला में संचालित किया जा रहा है, वहां जांच कराने के लिए लोग मेंन गेट के बाहर भीड़ में बैठे मिले। जब मरीजों से चर्चा कर पूछा गया तो उन्होंने जांच केंद्र सुबह 9:00 बजे खुलने की जानकारी होने की वजह से वे समयानुसार आ गए है। कोविड-19 जांच के लिए जब बागबाहरा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुरूवंशी से दूरभाष से चर्चा की गई तो उन्होंने 9 बजे अस्पताल खुलने व 10:00 बजे से जांच केंद्र खुलने के समय की जानकारी दी।

प्रांगण पर बैठाया जाए

इसपर संतोष चंद्राकर ने डॉक्टर कुरुवंशी से मांग की अस्पताल खुलने के समय पर बाहर के मेंन गेट को खोल कर लोगों को अंदर प्रांगण पर बैठाया जाए क्योंकि प्राथमिक शाला प्रांगण के अंदर में काफी खुली जगह है जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठ सकते हैं। सड़क पर मरीजों की भीड़ सार्वजनिक स्थान पर बढ़ने से आवागमन अवरुद्ध होने के साथ अनजान लोग भी वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है ।

जांच केंद्र और अस्पताल एक समय मे ही खुले

आप पार्टी ने यह भी मांग की है स्वास्थ्य प्रशासन जांच केंद्र और अस्पताल एक समय मे ही खुले अथवा मेंन गेट अस्पताल खुलने के साथ खोला जावे ताकि लोगों को भीड़ से बचाया जा सके। बागबाहरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कोविड वारियर स्टॉप अपना बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे इसके लिए हम सबको कोविड-19 जांच कराने आ रहे लोगों की सामाजिक दूरी बना कर व्यवस्थित खड़ा किया जाना  सुनिश्चित किया जावे। ताकि हम कोरोना की इस जंग को जीतने में अति शीघ्र कामयाब हो सके।

शादियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नही, कलेक्टर ने दी कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/