एमके शुक्ला-रायपुर- धरसीवा विधानसभा के ग्राम टेकारी स्थित गृह निर्माण समिति हेतु रिंग रोड क्रमांक 3 एवं मांडर पहुंच मार्ग लंबाई 1.45 किलोमीटर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया । सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन में मुख्य अतिथि विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सोमेश्वरी वर्मा विशेष अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उध्दव राम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष धरसीवा दुर्गेश वर्मा जनपद अध्यक्ष धरसीवा उत्तरा कमल भारती जनपद सदस्य टेकारी रानू तिवारी सरपंच शैलेंद्र वर्मा की उपस्थितमें किया गया ।
सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत
ज्ञात हो कि धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने व् विकास कार्य के लिए लगातार संघर्ष करती रहती हैं। आप को बतादें कि विधानसभा सत्र में भी विधायक अनिता शर्मा ने अपने विधानसभा के इंडस्ट्रीज में मजदूरों को कलेक्टर दर से भुगतान को लेकर आवाज उठाई थी, जिसको लेकर मंत्री शिवडहरिया ने जांच के आदेश दिए थे, वहीं किसानों को सोलर पंप को लेकर भी विधायक ने विधानसभा सत्र में आवाज उठाई थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने किसानों को सोलर पंप देने का आदेश जारी किए थे । विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए अस्पताल सड़क निर्माण ऐसे बहुत से कार्यो की सौगात जनता को देती रहती है ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/






































