बागबाहरा – ग्राम सोनापुटी एवं मनबाय के युवाओ और न्यू जनरेशन क्लब द्वारा संयुक्त रुप से पाच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर 32 टीम के बीच ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेला गया। प्रतियोगिता का समापन गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को हुआ ।
हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्राम मनबाय के मैदान मे आयोजित मैच मे चिंगरिया ग्राम की क्रिकेट टीम अव्वल रही,जिसने फाइनल खिताब पर कब्ज़ा कर दस हजार रुपये एवं शील्ड प्राप्त कर विजय हासिल की। द्वितीय पुरस्कार फिंगेश्वरी की टीम को छ: हजार रुपये एवं शील्ड प्राप्त कर उपविजेता रही।, तीसरा पुरुस्कार मिला ग्राम लिटियादादर की टीम को जिसे तीन हजार रुपये एवं शील्ड मिला और चतुर्थ स्थान पर ग्राम सोनापुटी मनबाय की संयुक्त टीम को डेढ हजार रुपये एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।
CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद एवं अध्यक्षता सोनापुटी पंचायत के सरपंच हवेलसिह ठाकुर व विशेष अतिथि गण उपसरपंच अवधराम चक्रधारी, अधिवक्ता धीरेन्दसिह राजपूत, कांग्रेस सेक्टर प्रभारी जयंती चन्द्राकर पुनीत ध्रुव एवं महेन्द्र साहू ने सम्बोधित किया ।प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए अतिथि गणो ने आयोजन समिती को बधाई देकर भविष्य में भी खेल प्रतियोगिता रखते रहने की शुभकामनाएं दी ।
छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों का जादू नई दिल्ली के राजपथ पर छाया
आ़योजन समिती के विक्रम चक्रधारी, चन्द्रेश साहू, गोपी साहू, मेंडीस दीवान, लक्ष्मीनारायण महिलाने, वेद प्रकाश साहू, भेखलाल ठाकुर, चुम्मन साहू, राजा कुुर्रे, शिक्षक मुकुन्द सिह ठाकुर, बाल किरिष्ण दीवान, चोवाराम बोधन यादव और समस्त ग्रामवासी सोनापुटी मनबाय का विशेष योगदान रहा ।
डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण
राजगीर स्थित श्री नानक देव’ शीतलकुंड का परिभ्रमण किया CM नीतीश कुमार ने
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices