30 किलोग्राम गांजा के साथ भिलाई के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

30 किलोग्राम गांजा के साथ भिलाई के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद- थाना सिंघोडा अंर्तगत वाहन चेकिंग के दौरान हुंडई एसेंट सिल्वर रंग की वाहन क्रमांक CG 04 HS 2270 से अवैध मादक पदार्थ गांजा 30 किलोग्राम के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों आरोपी नेहरू नगर पूर्व भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग के बताए जाते है आरोपियो के खिलाफ थाना सिंघोडा मे अपराध क्रमांक 08/2021 धारा 20ख नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया है ।

हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुंद जिला महासमुंद से मिली जानकारी के मुताबिक़  26.जनवरी की शाम 06:00 बजे NH-53 रोड रियाज ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था उसी दौरान जरिए मुखबीर से सूचना मिला की उडिसा तरफ से एक हुंडई एसेंट सिल्वर रंग की वाहन क्रमांक CG 04 HS 2270 आ रहा सूचना पर nh53 रोड रियाज ढाबा के सामने ग्राम गनियारी पाली पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपनी वाहन को छोडकर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा दौडाकर पकडा ।

CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई

पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम सोनू सिंह पिता सूचीत सिंह (30) निवासी वार्ड नंबर 2 नेहरू नगर पूर्व भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ एवं बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम किशोर महानंद पिता स्वर्गीय भूगल महानंद जाति गाड़ा (44) निवासी वार्ड नंबर 02 नेहरू नगर पूर्व भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का निवासी होना बताये ।

उड़ीसा राज्य में निर्मित जेब्रा ब्रांड की देशी मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

कडाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के पीछे डिक्की में छुपाकर गांजा रखना बताने पर दोनो व्यक्ति के संयुक्त कब्जे के कार की तलाशी लिया गया तलाशी दौरान वाहन के पीछली विक्की मेंसीट में 30 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ । अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे बरामद किया उक्त गांजा को उड़ीसा से दुर्ग छत्तीसगढ़ बिक्री करने ले जाना बताये।

डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्ग दर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सउनि सनातन बेहरा, आरक्षक सुशांत बेहरा, शोभा वर्मा दास रथी सिदार सरोज बारीक, आलोक शर्मा की टीम के द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices