Home छत्तीसगढ़ ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़...

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

महासमुंद-राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में महासमुंद जिला में ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वयंसेवको द्वारा ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को नवंबर 2020 से लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

देश का आठवां बड़ा शहर सूरत में दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 तराशे जाते हैं-PM मोदी

अभिनव योजना को कार्य रूप देने के उद्देश्य से दिनांक 18 जनवरी 2021 को ग्राम बरौडा बाजार और ग्राम साराडीह मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बाल कुपोषण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, यौन शोषण, बाल श्रम आदि गम्भीर विषयों पर नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली, नारा लेखन , डोर टू डोर सर्वेक्षण के माध्यम से ग्रामीण जनों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तथा कोविड महामारी के दौरान स्कूल जाने से वंचित बच्चों का अध्यापन कराए जाने का कार्य भी संपन्न कराया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक-गृहमंत्री

ब्लू ब्रिगेड की अभिनव योजना के तहत पढ़ाई तुहर द्वार व् नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम

लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर BJP प्रतिनिधि मंडल ने ADRMसे की मुलाकात

उक्त गतिविधियों का संचालन डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो एवं ब्लू ब्रिगेड की विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी के निर्देशन में तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं नोडल ब्लू ब्रिगेड जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में डॉक्टर सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी , संतोष जुल्फें कार्यक्रम अधिकारी एवं राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी की टीम के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

अमरकंटक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ 98 लाख रूपये हुए स्वीकृत

उक्त कार्यक्रम में ग्राम बरौडा बाजार के सरपंच छन्नूलाल व ग्राम साराडीह के सरपंच साजन यादव,दलनायक प्रकाशमणि साहू, सूरज प्रकाश वर्मा,मेघराज साहू, गजेंद्र पटेल, रोहित ढीमर, ऋषभ राजपूत , ईश्वरी ध्रुव, ढलेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, भारती साहु, वंदना सेन सहित कुल 40 स्वयंसेवक व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com