बागबाहरा-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट NEET की परीक्षा में महासमुंद जिले के बागबाहरा निवासी संतोष एवं संगीता चंद्राकर के सुपुत्र प्रकाश चंद्राकर का चयन स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज रायपुर Medical College Raipur के लिए हुआ है। प्रकाश ने नीट की परीक्षा में 604 अंक प्राप्त कर राज्य में 87 वां तथा अपने ओबीसी कैटेगरी OBC Category में 27 वां रैंक हासिल किया।
लहंगर में नवीन आदिम जाति सहकारी समिति का संचालन
प्रकाश को बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारिकाधीश यादव पहुंचे । उन्होंने प्रकाश को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि, इसी प्रकार अच्छे से परिश्रम करते हुए क्षेत्र का गौरव बढ़ाते रहिए। साथ ही साथ उन्होंने प्रकाश के पिता संतोष चंद्राकर को भी congratulated बधाई दी, प्रकाश ने अपने मेडिकल में हुए चयन पर सफलता का श्रेय Credit for success ,अपने गुरुजनों तथा अपने माता पिता के साथ पूरे परिवार को दिया है।
खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप, सुनिधि चौहान व् चिंकी यादव का इंडिया कैम्प के लिए चयन
प्रकाश को बधाई देने के लिए पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, नगरपालिका परिषद बागबाहरा के एल्डरमैन सिकंदर ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा पार्षद रामकुमार ध्रुव, रमेश साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन तथा बागबाहरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com