महासमुंद-बसना थाना अंतर्गत दो अलग अलग मामले में पुलिस ने लगभग 15 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ चार लोगो को पुलिस ने भादवि की धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर के द्वारा अवैध गांजा तस्करी की कारवाई का मुहिम छेड़ते हुए 10 अक्टूबर को मुखबीर की सुचना पर आरोपी उसत उर्फ मिथन साहनी पिता गदी (25) जाति महार निवासी सिकुंआ थाना देवगांव जिला बलांगीर उड़ीसा, कृष्णा कुमार उर्फ जसवत तमोलिया पिता पुरंदर तमोलिया (26) जाति महार निवासी सिकआ थाना देवगांव जिला बलांगीर उड़ीसा को पकड़ा.
उनके पास से प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा खाखी रंग के टेप सहित वजन 05 किलो ग्राम सील बंद 02 दो प्लास्टिक डिब्बा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 100-100 ग्राम सीलबंद कुल वजन 5,120 किग्रा० कीमत 5,20,00 रूपये एक नीला रंग की पल्सर वाहन मो0सा0- OD 03D 16178 बरामद किया गया
आरोपियो के खिलाफ भादवि की धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही दरबारी राम तारम,अनिल खांडे , दाशरथी भोई, हरीशंकर साहू, मनोज बघेल का योगदान रहा ।
पटना में अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप बरामद
भारतीय वायुसेना ने खारडुंगला दर्रे, लेह में स्काईडाइव लैंडिंग की
वही दूसरी घटना में मुखबीर की सुचना पर आरोपी लक्ष्मीचरण पटेल पिता मोहित पटेल (50) निवासी ग्राम कोमीर,थाना जगदल्ला,जिला बरगढ उडीसा, निर्मल पटेल पिता ब्रम्हा पटेल (27) ग्राम कोमीर,थाना जगदल्ला,जिला बरगढ उडीसा के कब्जे से 1. एक हिरो कम्पनी की सीडी डिलक्स मो0सा0 CG 04 HW 5062 में प्लास्टिक की बोरी जिसमें कुल 09 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है कीमत1,00,000/रूपये का मिला. आरोपियो के खिलाफ धारा 20 ख नार0 एक्टके तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
उपरोक्त कारवाही शिवकुमार प्रसाद, राजेश सिंह सिकरवार ,चंदन यादव ,छत्रपाल पटेल ,पुरूषोत्तम ठाकुर का योगदान रहा।
पुजारी की निर्मम हत्या के विरोध में होगा पुतला दहन सौपेगे ज्ञापन
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com