Home छत्तीसगढ़ महासमुंद महासमुंद जिले में आज कोरोना के 01 पॉजिटिव मरीज मिला

महासमुंद जिले में आज कोरोना के 01 पॉजिटिव मरीज मिला

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

महासमुंद 07जून2020/ जिले में आज कोरोना के 01धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पटपरपाली में 01व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति क्वॉरंटीन सेन्टर पर है।यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गोंडा से आया था।

  बलौदाबाजार जिला में 3 और नए मरीजों की पुष्टि

बलौदाबाजार, 7 जून 2020/आज शाम 6 बजें तक एम्स रायपुर के जरिए जिला में 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। आज मिले 1 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव एवं 2 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लुकापारा का है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1सौ 2 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 89 एवं 13 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

आज मिले तीनों मरीजों को भी बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।इन स्थानों में एम्बुलेंस रवाना कर दी गयी है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले सभी मरीज पूर्व मिले संक्रमित मरीज के प्रथम कॉनट्रैक्ट ट्रेसिंग के तहत सम्पर्क में आने के चलते संक्रमित हुए है।

To Read More News, See At The End

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

छ.ग के इस जिले में एक साथ मिले 42 कोरोना पाजेटिव के नए मरीज