महासमुंद.वैश्विक महामारी कोविड- 19 के बचाव के लिए मेडिकल में दूकान में प्रवेश होने वाला हर ग्राहक आटोमेटिक सेनेटाइज होकर दूकान में पहुचता है.अपनी तरह का नगर में यह पहला मशीन है. शहर के महासमुंद मेडिकल स्टोर्स के प्रवेश-द्वार पर यह सेनिटाइजर मशीन लगाया गया है.
सभी शासकीय कार्यालयों में चलेगा सेनिटाइजेशन अभियान-
इस संबंध में मेडिकल स्टोर्स के संचालक अरशी अनवर ने बताया कि सेंसर युक्त उक्त मशीन में 6 फौव्वारे लगे हैं. जिसके माध्यम से मशीन में खडे होते ही फौव्वारों से सेनिटाइजर निकलता है. सेनिटाइजर में सोडियम हाइपोक्लाराइड का मिश्रण है. जो पूरे अंग को सेनिटाइज करता है.
सेनिटाईजर की समस्या का अपने स्तर पर समाधान करने वाला राज्य का प्रथम जिला बना बलौदाबाजार
मेडिकल स्टोर्स में प्रवेश से पहले ग्राहक को इस मशीन से होकर गुजर कर शॉप में जाना है.सेंसर युक्त लगे इस मशीन पर खड़े होकर पहले घूमना होता है. इससे व्यक्ति के कपड़ें समेत पूरे अंग को यह मशीन सेनिटाइज करता है.इससे कोरोना संक्रमण की आशंका कम हो जाती है. बहरहाल, उक्त मशीन नगर में अपनी तरह का ऐसा पहला सेंसर युक्त आटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगाया गया है.
To Read More News, See At The End of The Page-
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU