जुंबा डांसिग से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता लॉकडाउन के दौरान

फ़ाइल् फोटो

दुनियाभर में तेजी से फैलती महामारी और लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ पब्लिक में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ फिजिकल एक्टिविटी कम होने की वजह से वजन बढ़ना अलग समस्या बन गई है. ऐसे में सावधान हो जाइए, इन दोनों ही स्थिति में आपकी इम्युनिटी पॉवर यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

http#-नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल-2019 आदिवासी नृत्य दलों की शानदार प्रस्तुति ने बांधा समां

पेशे से डॉक्टर और पैशन से डांस एकेडमी की संस्थापक डॉ अकांक्षा गुप्ता ने एक अहम जानकारी जनता तक साझा करते हुए बताया कि जुंबा डांसिग फॉर्म, जो एक प्रकार की एक्सरसाइज तकनीक एरोबिक और कुछ डांस मूव का कॉम्बिनेशन है, इसके द्वारा आप मानसिक तनाव को दूर करने के साथ-साथ वजन को भी नियंत्रित रख सकते हैं और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं.

http#-देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर एक लाख परीक्षण हुई प्रतिदिन-डॉ. हर्षवर्धन

जुंबा एक ऐसा डांस फॉर्म है, जिसको करने से आपके शरीर के सभी अंगों में रक्त संचार बहुत तेजी से होता है और एंडोरफिन नामक हॉर्मोन भी तेजी से उत्पन्न होता है, जिसकी वजह से आपके शरीर के सभी अंग सही प्रकार से काम करने लगते हैं और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

नमक के थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं की जाॅच महासमुंद, पिथौरा एवं बसना के दुकानदारों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश से 1200 श्रमिकों की पहली खेप पहुंची सुरक्षित घर वापसी से मजदूरों में खुशी की लहर

To Read More News, See At The End of The Page-