महासमुंद;-सराईपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काकेनचुआं में 110 लीटर महुआ शराब बाजार मूल्य 11,000 रुपए व् शराब बनाने में प्रयुक्त समान के साथ 2 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
थाना सराईपाली क्षेत्र में लगातार अवैध शराब परिवहन एव्म बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है एवं सतत कार्यवाही किया जा रहा है 01 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम काकेनचुआं में सुरितराम के खेत मे पीपल झाड़ के नीचे भारी मात्रा में महुवा शराब बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़े;-210 लीटर अवैध महुआ शराब,05 क्विंटल लाहन के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर छापामार कार्यवाही किया गया जहां पर सुरितराम पिता लाभोसीदार (36) तथा सम्पतराम साहू पिता जलिधर साहू (50) निवासी काकेनचुवां के द्वारा दो भट्ठा चढ़ा कर महुवा शराब बनाते हुए पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से एक 200 लीटर वाली ड्रम में करीबन 100 लीटर तथा 5 – 5 लीटर वाली जरकिन में भर हुआ 10 लीटर कुल 110 लीटर महुआ शराब कीमती 11000 ₹ एवं शराब बनाने का सामान 6 नग छोटा बड़ा गंजी , एक बाल्टी एवं 2 ड्रम को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
रायपुर को रेड जोन से हटाने का किया अनुरोध केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU