भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.यह एकेडमी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद अपने ‘ऑनलाइन प्लेटफॉर्म’ के जरिए भी कोचिंग की सुविधा देगी.क्रिककिंगडम की मदद से कोचों की सेवाएं लेने के अलावा मैदान और नेट की सुविधा की बुकिंग की जा सकती है और साथ ही यह एकेडमी का प्रबंधन भी करती है.
यह भी पढ़े ;-3.9 अरब डॉलर की आर्थिक मदद 32 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
प्रेस विज्ञप्ति में रोहित शर्मा के हवाले से कहा गया कि क्रिककिंगडम खेल के महान खिलाड़ी तैयार करने वाली पारंपरिक विधियों को आधुनिक वैज्ञानिक ट्रेनिंग पद्धतियों के साथ मिलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि उनका विजन दूरदर्शी है और वे प्रत्येक पहलू को पेशेवर और ढांचागत बनाना चाहते हैं.रोहित का नाम एकेडमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है.
यह भी पढ़े ;-लाकड़ाउन के दौरान पार्सल ट्रेनों से रेलवे को लगभग 7.54 करोड़ रुपये की हुई आय
मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस एकेडमी के मेंटर में से एक हैं. इस एकेडमी के साथ कम से कम 20 कोच जुड़े हैं और इनमें से अधिकांश ने ज़मीनी स्तर और जूनियर स्तर पर काम किया है. इन कोचों में प्रदीप इनगाले, पराग मदकइकर, सुभाष रंजने और प्रथमेश सालुंखे प्रमुख हैं.यह एकेडमी चार वर्ग में कोचिंग देती है, जिसमें पांच से आठ वर्ष, आठ से 13 वर्ष, 13 वर्ष से अधिक और क्लब एवं एलीट स्तर के क्रिकेटर शामिल हैं.
यह भी पढ़े ;-भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून 1 जून को केरल तिरुवनंतपुरम पहुंचेगा,देश में सामान्य वर्षा
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
“हाथ टूटा है हौसला नहीं,डर के आगे जीत है’राधा रानी के इस विश्वास के जज्बे का कोई नहीं है सानी https://t.co/DVWan2Yf62 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 16, 2020