Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की पहचान

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

बलौदाबाजार- 23 सितंबरको जिले में कोरोना के 86 नए मामलों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 667 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 48 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मौत भी आज दर्ज की गई है।

युवा खेल संगठन के सदस्यों ने डाक अधिकारी से मिलकर किया समस्या का समाधान

पलारी विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज मौत हो गई। उन्हें कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की शिकायत थी। इस प्रकार मरने वालों की संख्या जिले में 31 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 86 प्रकरणों में जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 9-9, बिलाईगढ़ से 8 और सिमगा से 5 मरीज़ शामिल हैं। जिले में आज 603 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1,379 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।

मुन्नालाल टाण्डेय महासमुन्द कलेक्ट्रेट कार्यालय से भारमुक्त कर

हम भारत को विस्तारित क्षमता के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते-रेल मंत्री

हमसे जुड़े ;-