Home छत्तीसगढ़ 668 नये मरीज़ कोरोना के मिले बलौदाबाजार जिला में, डेढ़ लाख लोगों...

668 नये मरीज़ कोरोना के मिले बलौदाबाजार जिला में, डेढ़ लाख लोगों को लगा टीका

125 दिनों में सबसे कम कोरोना मरीज मिले,अब तक 41.18 करोड़ लोगो को लगा डोज
fail foto

बलौदाबाजार- कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना संक्रमण के 668 नये रोगी सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। जिले में अब तक कोरोना के 13606 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 95 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। अब तक 10340 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 3087 है, जिनका होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

खाली पाॅल्ट्री फाॅर्म में जुआ खेलते हुए 06 लोग 92 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार

निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज,अम्बिकापुर-जिले में

ओपन सेलिंग चैम्पियनशिप में एकता व् रितिका की जोड़ी ने देश को कांस्य पदक दिलाया

आज एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। सीएमएचओ ने बताया कोरोना जांच और टीकाकरण के काम मे और तेज़ी आई है। उन्होंने बताया कि आज 3181 लोगों की कोरोना जांच की गई, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 171 प्रतिशत ज्यादा है। इसी प्रकार 9760 लोगों को आज कोरोना टीका लगाया गया। अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

फिर से सक्रिय हुआ कोरोना नियन्त्रण कक्ष

कोरोना नियन्त्रण के लिए जिला कार्यालय बलौदाबाजार के उप निर्वाचन शाखा में स्थापित नियंत्रण कक्ष को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर (07727-223697) है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक आर सोमेश्वर राव को नोडल अधिकारी बनाया गया गया है।

नियन्त्रण कक्ष अवकाश के दिन सहित दिन-रात 24 घण्टे काम करेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत सम्बन्धी जानकारी, शिकायत, सहायता एवं सुझाव उपरोक्त नम्बर पर दर्ज कराया जा सकता है। 13 अधिकारी कर्मचारियों की पारी-पारी से नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/