Home छत्तीसगढ़ 36गढ़ में मजबूत व् ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी...

36गढ़ में मजबूत व् ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी तैयारी में जुटी

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी सरकारी सुविधाए 36गढ़ में भी होंगी

36गढ़ में मजबूत व् ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी तैयारी में जुटी

महासमुंद-36गढ़ में मजबूत व् ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी इसकी तैयारी में अभी से जुट गई है । पार्टी के महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओ में लगातार दौरा कर संगठन मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी, महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव,संगठन प्रभारी मधु यादव,अगेश्वर यादव ने ग्राम जोरातराई,बरेकेल, सिंघनपुर,रुमेकेल,का दौरा किया।

संजय यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस की सरकार को चुना था लेकिन आज  हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है,उसके नेता गण सत्ता के दौड़ में लगी हुए है,जनता की हालत बेहद खराब है, वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ,दूसरी ओर केजरीवाल सरकार दिल्ली मे जिस तरह से सरकारी सुविधाएं अपने जनता को उपलब्ध करा रही है उसकी पूरी जानकारी ग्रामीणों को है।छत्तीसगढ़ की जनता भी दिल्ली की तरह सुविधाएं अपने यहां चाह रही है।

36गढ़ में मजबूत व् ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी तैयारी में जुटी

संजय यादव ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी सरकारी सुविधाए 36गढ़ में भी होंगी।संगठन बनाने की दिशा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई, साथ ही साथ ग्रामवासियो की समस्या भी पदाधिकारियों द्वारा सुनी जा रही है,छिंन्दौली से कमारडेरा तक सड़क मार्ग का कांक्रीटीकरण,इन गांवो में शौचालय बनाने का पैसा आज तक नही मिला है,वृद्धा पेंशन में भारी अनियमितता है,गांवो में पीने की पानी की समस्या है,रुमेकेल में सड़क नाली की समस्या कि शिकायतें मिली जिसकी निराकरण कराने का आश्वासन पार्टी के द्वारा दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/