Home खास खबर 3 बजे बंद होंगी दूकान बंद जिले में कल से, कलेक्टर ने जारी...

3 बजे बंद होंगी दूकान बंद जिले में कल से, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto

महासमुंद -ज़िले के नगरीय निकाय सीमाक्षेत्र के भीतर दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा खोलने एवं बन्द होने का समय में हुआ बदलाव अब दोपहर 3 बजे तक खुलेगे सभी स्थायी या अस्थायी दुकाने,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
महासमुंद- ज़िले में कोरोना की लगातार वृद्धि को देखते हुए अब महासमुंद ज़िले के नगरीय सीमाक्षेत्र के भीतर सभी प्रकार की स्थायी या अस्थायी दुकाने अब सुबह 6 बजे से खोलने और दोपहर 3 बजे तक दुकानों को बंद करने का नया आदेश जारी कर दिया है ।

निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज,अम्बिकापुर-जिले में

साहित्यिक पक्षधरता,भूख कीआग,वादा व् व्यंग्य की समझ:- महेश राजा की लघु-कथा

कोेचिंग हब के संचालन के लिए हुई बैठक 100 से अधिक संचालकों ने लिया भाग

हालांकि पेट्रोल पंप व दवाई दुकान इस नियंत्रण से मुक्त होंगे। दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा। सभी दुकानों में मास्क रखना होगा। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जायेगा। कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें बंद रहेगी, सेनेटाइजर रखना भी दुकानों में जरूरी होगा। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा। वहीं दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/