Home छत्तीसगढ़ महासमुंद हाई स्कूल के पीछे पानी टंकी के पास बनेगा मिनी गार्डन व्...

हाई स्कूल के पीछे पानी टंकी के पास बनेगा मिनी गार्डन व् स्थापित होगा महावीर स्तंभ

430610_0707010

महासमुंद. हाई स्कूल के पीछे वार्ड 22 में 10 लाख की लागत से मिनी गार्डन Mini garden और महावीर स्तंभ Mahavira Pillar जल्द ही स्थापित किए जाएंगे. जैन समाज की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष Municipal councilor प्रकाश चंद्राकर ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

पं. जयलाल प्रसाद शर्मा वार्ड क्रमांक 22 हाई स्कूल के पीछे पानी टंकी के पास महावीर स्तंभ और करीब 25 सौ स्क्वायर फीट जमीन पर मिनी गार्डन बनाने की प्रस्ताव को नगर पालिका अध्यक्ष Municipal councilor ने हरी झंडी दे दी है. मंगलवार को जैन समाज के अध्यक्ष डॉ. भागचंद गोलछा, समाज के सचिव पारस चोपड़ा, सहसचिव एवं पार्षद महेन्द्र जैन ने एक मांग पत्र पालिका अध्यक्ष को सौंपी है.

जिसे संज्ञान में लेते हुए पालिका अध्यक्ष ने तत्काल इंजीनियर को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए. इंजीनियर ने करीब 10 लाख की लागत बताई. इसमें मिनी गार्डन बनाया जाएगा. जिसमें 2.50 लाख खर्च किया जाएगा. एक लाख लाइट पर लगाएं जाएंगे. 2 लाख से बाउंड्री वाल Boundary wall का निर्माण होगा, और 4. 50 लाख से जैन समाज के प्रतीक चिन्ह अहिंसा परमो धर्म एवं महावीर स्तंभ का निर्माण किया जाएगा.

इस दौरान जैन समाज की ओर से पदाधिकारियों Officials ने पालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट Express gratitude किया है. इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद द्वय मीना वर्मा, जगतराम महानंद, पूर्व पार्षद खिलावन बघेल, महेन्द्र सिक्का, गोलू मदनकार, पालिका इंजीनियर बी. आर. साहू उपस्थित थे.

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU