राशन कार्ड से 65 लाख परिवारों को मिलेगी उपचार सुविधा –

फाइल फोटो

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश के लगभग 65 लाख परिवार अब राशन कार्ड के जरिए शासन द्वारा अधिकृत अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिकता परिवार एवं अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं सामान्य राशनकार्डधारी परिवार 50 हजार रूपए तक का इलाज करा सकेंगे.

http:गुणवत्ता विहीन चावल वितरित करने पर शाखा प्रबंधक निलंबित-

मुख्यमंत्री  बघेल के मंशानुरूप प्रदेश के गरीबों, पिछड़ों सहित सभी परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो, इसके लिए डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना शुरू की गई है। दूरस्थ अंचलों के हाट-बाजारों में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना और शहरी क्षेत्र के मरीजों के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित की जा रही है.

http:मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में बेहतर निवेश के लिए औद्योगिक संभावनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) को शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री  बघेल के निर्देश पर संजीवनी सहायता कोष योजना का विस्तार किया है। इस योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों के इलाज को भी मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना में शामिल किया गया है। इसमें प्रकरण अनुसार मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर अधिकतम् 20 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिलेगी.