मुख्यमंत्री सहायता कोष में जारी है दानदाताओ के दान का अनवरत सिलसिला

रायपुर-कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अपील पर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं द्वारा राशि दान दिए जाने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों, उद्यमियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने सामर्थ्य अनुसार राशि दान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एक लाख 35 हजार, लोकसभा सांसद कोरबा  ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक लाख 85 हजार, मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने तीन लाख रूपए, मंत्री  अमरजीत भगत ने एक लाख 30 हजार, मंत्री  प्रेमसायसिंह टेकाम ने एक लाख 30 हजार,  मंत्री अनिला भेंड़िया ने एक लाख 32 हजार, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक गुण्डरदेही  कुंवरसिंह निषाद, विधायक बिलाईगढ़ चंन्द्रप्रसाद देव राय, विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी  छन्नी चंदू साहू, विधायक  तखतपुर रश्मि आशीष सिंह, विधायक सारंगढ़  उत्तरी जांगड़े, विधायक सिहावा  डॉ. लक्ष्मी धु्रव, विधायक धरसींवा  अनीता योगेन्द्र शर्मा ने पृथक-पृथक रूप से एक लाख 10 हजार रूपए की राशि दान की है। दुर्ग शहर के विधायक  अरूण वोरा ने एक लाख 8 हजार 913 रूपए, विधायक रायपुर ग्रामीण  सत्यनारायण शर्मा ने एक लाख 11 हजार रूपए, कुनकरी विधायक  यूडी मिंज ने एक लाख 11 हजार 111 रूपए सेवानिवृत्त आईपीएस  रविन्द्र कुमार भेंड़िया ने 60 हजार 600 रूपए, मेसर्स किरण बिल्डकान ने पंाच लाख रूपए, अध्यक्ष सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर ने पांच लाख 11 हजार रूपए, पूर्व विधायक  देवजी भाई पटेल ने एक लाख रूपए, गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने एक करोड़ रूपए, मेहर समाज रायपुर के कोषाध्यक्ष  राकेश कुमार मेहर ने 61 हजार रूपए,  आर. अग्रवाल ने 21 लाख रूपए, सारदा एनर्जी एण्ड मिनरल्स के चेयरमेन  कमलसारदा सिलतरा रायपुर ने एक करोड़ रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है।

https;-एमएमआई ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की 60 लाख की राशि

इसी तरह  इंदरचंद धाड़ीवाल ने एक लाख रूपए,  गिरीश देवांगन ने 51 हजार, श्री सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर समिति खरोरा ने 51 हजार रूपए,  रामगोपाल अग्रवाल ने दो लाख रूपए, जय सिद्ध माता समिति संडी बेमेतरा ने एक लाख रूपए, युवा शक्ति सेवा समिति बेमेतरा ने 51 हजार, सर्वतामुखी समाधा शिक्षा संस्कार समिति बेमेतरा ने 51 हजार रूपए,  अनिल वर्मा विशाल एग्रो बेमेतरा ने 50 हजार रूपए,  दिलीप साहू ने 10 हजार रूपए, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ ने दो लाख 51 हजार रूपए, चन्द्रनाहू विकास समिति ने एक लाख रूपए, हाईटेक पावर स्टील ने दो लाख रूपए, महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रायपुर ने पांच लाख 50 हजार रूपए, महावीर दिगंबर जैन मंदिर चिरमिरी ने 51 हजार रूपए, विधायक रायपुर पश्चिम  विकास उपाध्याय ने एक लाख 11 हजार रूपए, हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी रायपुर ने एक लाख 50 हजार रूपए दिए गए.

https;-दिल्‍ली कोविड-19 के मामलों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी की मृत्‍यु पर उसके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता

इसी तरह लक्ष्मी नाथ गंगा प्रसाद ट्रस्ट द्वारा एक लाख 11 हजार 111 रूपए, जितेन्द्र किशन लाल सिन्हा ने 51 हजार रूपए, तरूणा हेल्थ केयर द्वारा 11 हजार, अंजू चंद्र शेखर तिवारी द्वारा 21 हजार, जैनम फेरो एलाईज रायपुर द्वारा पांच लाख रूपए, वालफोर्ट प्रापर्टी रायपुर द्वारा 11 लाख रूपए, एस.के.एस. इस्पात एवं पावर लिमिटेड रायपुर द्वारा 11 लाख रूपए, जितेन्द्र अग्रवाल कुरूद द्वारा एक लाख 11 हजार रूपए,  चंदन सिंह कश्यप द्वारा एक लाख 11 हजार 111 रूपए, विक्रम साह मण्डावी द्वारा एक लाख 10 हजार रूपए,  शिशुपाल सोरी द्वारा एक लाख 10 हजार रूपए, विमला सोरी द्वारा 21 हजार, मेसर्स टीबीएस बंछोर द्वारा 11 हजार,  देवलाल दुग्गा द्वारा 50 हजार, छत्तीसगढ़ विचार समिति राजनांदगांव द्वारा 11 हजार, अनिल कुमार सोनी द्वारा 11 हजार, विवेकानंद विद्यापीठ मंुगेली द्वारा 11 हजार रूपए, धनेश पाटिला द्वारा 20 हजार रूपए, आकाश बीज भण्डार द्वारा 21 हजार रूपए और  गौतम कुमार साहू, टोपेश्वर वर्मा, मीराबाई द्वारा एक-एक लाख रूपए की राशि दान स्वरूप दी गई हैं।

https;-सीबीएसई का फैसला, कक्षा 1 से 8 वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रोमोट

इसी तरह मेघराज तरार, बोतल्दा मोटर्स, विकास दीक्षित, परसनाथ साहू, ललिता, रोहित साहू, पालसिंह, जयकुमार, नंदलाल, सुबीर तौरी, रविन्द्र एवं विरेन्द्र द्वारा 11-11 हजार रूपए दिए गए हैं।  रामबाबू जायसवाल द्वारा 21 हजार रूपए, मृत्युजंय कुमार झा द्वारा 21 हजार 111 रूपए, राकेश कुमार मेहर द्वारा 61 हजार रूपए, पोषण सिंह ठाकुर बेमेतरा, आदित्य ए, सृजन शर्मा, मोहम्मद, शिवांश द्वारा 51-51 सौ रूपए, भागवत सिंह वर्मा बेमेतरा द्वारा 1100 रूपए, सिद्धि विनायक अमित वर्मा, अनिल बी, मनोज सिंह, एलके कोपी, भवानी, आलोक बा, नकुलराज, वैभव, चन्द्रा, आशीष चन्द्रा, जयश्री, अनिमेश, तजेन्दर एवं सरिता द्वारा 10-10 हजार रूपए, गौरी एम, गौरव के, शिवेश, केपी साहू, नकुलराज, खेमलाल, अपूर्वा, अशोक, ज्योति, विनिता, चन्द्राब, संजय गर्ग, राखी जैन द्वारा 5-5 हजार रूपए, जितेन्द्र द्वारा 40 हजार रूपए, दिपक एवं प्रशांत द्वारा 21-21 हजार रूपए, विमलेश द्वारा 3000 रूपए, रविलाल द्वारा 2100 रूपए, परस राम द्वारा 5100 रूपए, चित्रांकन द्वारा 2100 रूपए, श्वेता 3000 रूपए, मनोज कुमार द्वारा 5500 रूपए,  प्रकाश द्वारा 20 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान स्वरूप दी गई हैं।

https;-रेल मंत्री ने आइसोलेशन कोचों के रूप में यात्री कोचों को बदलने पर रेलवे की सराहना की

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU