मई के अंत तक रैपिड परीक्षण किट का निर्माण देश में शुरू हो जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

वैज्ञानिकों से इस महामारी की रोकथाम के उपाय तलाशने में तेजी लाने की अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉक्टर हर्षवर्द्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के रैपिड परीक्षण किट का निर्माण मई महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा।

डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने वैज्ञानिकों से इस महामारी की रोकथाम के उपाय तलाशने में तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छह वैक्सीन पर परीक्षण चल रहा है, जिनमें चार का परीक्षण अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़े;-वैश्विक महामारी से बचाव में आज भी कारगर है हजारों वर्ष पुरानी आयुर्वेदिक औषधियाँ

जैव प्रोद्यौगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने स्वास्थ्य मंत्री को अनुसंधान रणनीति की जानकारी दी तथा इस महामारी से निपटने की तात्कालिक और दीर्घावधि तैयारियों की कार्ययोजना से अवगत कराया। इन प्रयासों में वैक्सीन संबंधी अनुसंधान और देश में नैदानिक सुविधा का विकास शामिल है।

यह भी पढ़े;-मुख्यमंत्री ने कवच मोबाइल एप का किया शुभारंभ,एक क्लिक पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST