Home छत्तीसगढ़ महासमुंद बागबाहरा के सुनसुनिया में कोरोना का 01 पाजेटिव प्रकरण मिला

बागबाहरा के सुनसुनिया में कोरोना का 01 पाजेटिव प्रकरण मिला

यह हैदराबाद से 01 जुलाई को बागबाहरा के ग्राम सुनसुनिया पहुंचा

महासमुंद- जिले में आज 10 जुलाई 2020 को कोरोना के 01पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद 01 पाजेटिव रिपोर्ट होने की सूचना जिला प्रशासन को दी है।

जिला प्रशासन ने भी 01पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि की है। संक्रमित व्यक्ति पुरूष है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है और यह हैदराबाद से 01 जुलाई को बागबाहरा के ग्राम सुनसुनिया पहुंचा, जहां वह अपने गृह ग्राम में होमे क्वारेंटाईन पर रह रहा हैं। इसे कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक 385.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग Department of Revenue and Disaster Management द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष State level control room द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 385..7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 10.4 मिमी, सूरजपुर में 14.8 मिमी, बलरामपुर में 9.0 मिमी, जशपुर में 12.5 मिमी, कोरिया में 3.2 मिमी, रायपुर raipur में 23.0 मिमी, बलौदाबाजार में 25.2 मिमी, गरियाबंद में 13.6 मिमी, महासमुंद mahasamund में 20.7 मिमी, धमतरी में 5.5 मिमी, बिलासपुर में 30.0 मिमी, मुंगेली में 5.7 मिमी, रायगढ़ में 2.9 मिमी और जांजगीर-चांपा Janjgir-Champa में 14.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

इसी तरह कोरबा में 11.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही Gorella-pandra-marwahi में 21.6 मिमी, दुर्ग में 11.1 मिमी, कबीरधाम में 16.4 मिमी, राजनांदगांव Rajnandgaon में 5.9 मिमी, बेमेतरा में 9.2 मिमी, बस्तर में 4.6 मिमी, कोण्डागांव में 2.0 मिमी, नारायणपुर में 7.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 8.0 मिमी, सुकमा में 12.9 मिमी और बीजापुर में 30.3 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU