टोक्यो ओलिंपिक पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का ख़तरा

दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस के प्रकाप का खतरा अब इस साल जापान में होने वाले ओलिंपिक पर भी मंडराने लगा है। 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले इन खेलों को कोरोना वायरस के चलते रद्द किया जा सकता है।दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ये गेम्स कोरोनावायरस के कारण रद्द हो सकते हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि अगर कोरोनावायरस को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया, तो टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करना पड़ सकता है। पाउंड ने कहा, ‘हमारे पास अभी 3 महीने का समय है, जिसमें हम टोक्यो ओलिंपिक के भविष्य पर फैसला लेंगे।

https;-टोकन प्राप्त किसानों से धान खरीदने के निर्णय पर हुई किसानों की जीत-पूनम चन्द्राकर

आईओसी मई के अंत तक गेम्स के आयोजन को लेकर निर्णय लेंगे। अगर, कोरोना वायरस के कारण हालात नियंत्रण में नहीं आए तो ओलिंपिक गेम्स रद्द कर दिए जाएंगे। न तो इन्हें टाला जाएगा और न ही मेजबान बदला जाएगा।अगर ओलिंपिक रद्द हुआ, तो यह ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में चौथा मौका होगा, जब गेम्स रद्द होंगे। इससे पहले, 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए थे। गौरतलब है कि जापान दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जापान ने घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है।कोरोना वायरस की चिंताओं के बावजूद टोक्यो ओलिंपिक कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगे। 

https;-तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST