टोकन प्राप्त किसानों से धान खरीदने के निर्णय पर हुई किसानों की जीत-पूनम चन्द्राकर

रायपुर- भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चन्द्राकर ने राज्य सरकार द्वारा टोकन प्राप्त किसानों से धान खरीदने के निर्णय को किसानों की जीत बताया है। पूरे प्रदेश में हमारे पार्टी एवम विभिन्न किसान संगठन के आंदोलन धरना प्रदर्शन के बाद देर से सही किसानों की मांग पर धान खरीदने के लिए राजी हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हम धन्यवाद देते है। उन्होंने इस बड़े संघर्ष में साथ खड़े सभी किसानों को धन्यवाद एवं बधाई भी दी है।भाकिमो के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चन्द्राकर ने कहा कि हालांकि यह एक छोटी सी जीत ही है। तरीके से वैसे हर किसान का दाना-दाना धान खरीदना चाहिए जो धान बेचना चाहते हो और जिन्हें उत्पीडि़त किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। किसानों की हर पीड़ा के साथ भाजपा है।किसानों को डरने की जरूरत नहीं है।

https;-राज्यपाल को किशनपुर की घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपा-

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी नहीं हो जाता।उन्हें 2500 रू. प्रति क्विंटल कीमत और दो वर्ष का बकाया बोनस समेत उनकी अन्य तमाम मांगे पूरी नहीं करती, तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठेगी। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को उसका फसल नुकसान का निरीक्षण परीक्षण कर तत्काल मुवावजा देना चाहिए।पूनम चन्द्राकर ने कहा कि यह समय कांग्रेस सरकार के लिए आत्ममंथन का भी है। उसे यह ध्यान रखना चाहिए कि जिनके सहारे वे गद्दी पर बैठे हैं उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न करें। साथ ही अपने ही अन्नदाताओं पर लाठी नहीं बरसाने जैसा दुस्साहस न करें।चंद्राकर ने सभी भाजपाजनों को भी किसानों के साथ एकजुट होकर खड़ा रहने के लिए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साधुवाद और धन्यवाद दिया है।

https;-ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत में 27 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST