जिले में लॉक डाउन खुलने पर बीज एवं उर्वरक के उठाव में आएगी तेजी-

महासमुंद: कृषि विभाग के उप संचालक  एस आर डोंगरे ने बताया कि जिले में खरीफ २०२० के लिए पर्याप्त बीज एवं खाद का भण्डारण सहकारी समितियों एवं डबल लॉक केन्द्रों में किया गया है.
जिले के सहकारी समितियों में लगभग 16 हजार क्विंटल धान एवं 10 हजार 500 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है । जिले के विपणन संघ के अंतर्गत आने वाले डबल लॉक केन्द्रों में 13हजार 289 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है एवं निजी उर्वरक विक्रेता के यहाँ 11 हजार 418 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है.
इस प्रकार जिले में कुल 34 हजार 857 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। लॉक डाउन खुलने के पश्चात बीज एवं उर्वरक के उठाव में तेजी आयेगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा गांवों का भ्रमण कर अग्रिम बीज खाद के उठाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है.
हमसे जुड़े :-