जलकर बकाया होने पर इनके नल कनेक्शन काटे गए

महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर जलकर एवं संपत्ति कर के बकायादारों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 1लाख 78 हजार 897 रुपये के बकायदार जनपद पंचायत के ब्लॉक कॉलोनी से इसकी शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में 10 अधिकार एवं कर्मचारियों का बकाया राशि जमा नहीं किए जाने से नल कनेक्शन काट दिया गया है। पालिका अध्यक्ष ने सक्त रवैया अपनाते हुए संपत्ति कर, जलकर प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जलकर हो या संपत्ति कर की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता तब तक नल कनेक्शन न जोड़ा जाए। नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा है कि घर घर नल कनेक्शन की जांच की जाएगी।

https;-आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर और रोहित शर्मा दूसरे स्‍थान पर

जांच के दौरान अवैध नल कनेक्शन पाया गया तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नपाध्यक्ष ने कहा कि जिस किसी के यहां अवैध नल कनेक्शन हो तो वे नगर पालिका से अपना कनेक्शन को वैध करवा ले। और कानूनी कार्यवाही से बचे। नपाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया संपत्ति कर हो या जलकरों के राशि से ही शहर विकास कार्यों में खर्च किया जाता है। समय पर टैक्स जमा करें और असुविधा से बचे। बता दें कि नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर की गई कार्यवाही में 24 हजार 657 रुपये बकाया अकेले ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के निवास का है। इसी प्रकार ब्लॉक कॉलोनी के बी.एल. परिहार का 24 हजार 86 रुपये, एस.एस.बैस 16 हजार 173 रु, रघुवीर साहू 17 हजार 5 सौ 24 रु, जी.आर.भोसले 23 हजार 7 सौ रु, जोधीराम ध्रुव 6 हजार 907 रु, एस. इंचुलकर 22 हजार 3 सौ 49 रु, के.के. सिंह 18 हजार 103 रु, सुरेन्द्र कुमार महेश 9 हजार 225 रु तथा आई. एक्का 16 हजार 173 रुपये जलकर का बकाया है। इनके नल कनेक्शन काट दिया गया है।

https;निर्भया मामला -सुप्रीमकोर्ट ने दोषी विनय कुमार शर्मा के मामले पर कल लेगी फैसला

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST