कांग्रेस विधायक के घर सहित अन्य स्थानों में सीबीआई का छापा

साभार ANI

मध्य प्रदेश: केंद्रीय जांच ब्यूरो ऋण प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में श्रीराम गोदाम और कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना के आवास सहित मुरैना में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है.सीबीआई ने मंगलवार को पूरे देश में जगह-जगह छापा मारा.भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में सीबीआई ने रेड की. बताया जा रहा है कि 35 बैंक फ़्रॉड के मामलों को लेकर छापे की ये कार्रवाई की गयी. कुल 7 हजार करोड़ का बैंक फ़्रॉड बताया जा रहा है. इसमें देश की करीब 15 बैंकों का नाम आ रहा है. भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल b सेक्टर सहित कई जगह पर सीबीआई ने दबिश दी.

ज्ञात हो कि सीबीआई द्वारा दर्ज की गई ज्यादातर एफआईआर में वैसे डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी फर्मों के नाम पर लोन लिया था और इसे वापस नहीं किया गया.बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले भी सीबीआई छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है.