मध्य प्रदेश: भोपाल के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल सरकारी स्कूल से अज्ञात व्यक्ति (unknown person) का शव बरामद किया गया है। डीआईजी भोपाल इरशाद वली का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी तथ्यों का पता फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर लगाया जाएगा। मृतक पुरुष है.इस मामले में संभावना (Chance)जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है.लाश पूरी तरह से जली हालत में (In burning condition)मिली है. देखने में यह लगता है कि लाश किसी युवक की है. शव की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर आसानी से शिनाख्त (Identification)की जा सके. डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं.
https;-चीतल शिकार के मामले में क्षेत्र रक्षक को किया गया निलंबित,एक और आरोपी गिरफ्तार
हमसे जुड़े :-