मुंबई-बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर (Famous) राजकुमार राव कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं.आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल से फिल्म निर्देशन (Film direction)की शुरुआत करने वाले निर्देशक राज शांडिल्य का अगला प्रोजेक्ट एक कॉमेडी फिल्म हो सकती है. फिल्म में राजकुमार मुख्य भूमिका करते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म का निर्माण (production)राज शांडिल्य और रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.इस फिल्म के माध्यम से इशरत आर खान निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
https;-देशद्रोह के एक मामले में पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई गई
जब राजकुमार ने इस कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें ये काफी पसंद (quite like)आई. फिल्म में राजकुमार की एंट्री से राज शांडिल्य काफी उत्साहित महसूस (Feel excited)कर रहे हैं और फिल्म के लिए उन्हें उपयुक्त मान रहे हैं.इस फिल्म के अलावा राज शांडिल्य और राजकुमार ने एक और कॉमेडी फिल्म के लिए कोलाबोरेट किया है. इस फिल्म पर काम साल 2020 से शुरू होगा. फिल्म में मेल सेरोगेसी का मुद्दा उठाया जाएगा और यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी.
रेप में असफल होने के बाद जिंदा जलाई गई युवती मौत से जिंदगी की जंग हार गई https://t.co/LPpQrR0n12 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 17, 2019