महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर मद्यपान निषेध दिवस मनाया गया, इस अवसर पर डॉ जया ठाकुर प्रभारी प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालयीन स्टाफ व छात्र छात्राओं को मद्यपान निषेध का शपथ दिलवाया गया , तद्पश्चात महाविद्यालय से ग्राम मचेवा होते हुवे महर्षि विद्या मंदिर तक नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .
इस अवसर पर महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी वंदना सेन बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा कुमारी वर्षा सिन्हा बी एस सी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
नारा लेखन प्रतियोगिता में टोमन भंडारी पीजीडीसीए ने प्रथम स्थान तथा कुमारी रेणु यादव बी कॉम अंतिम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, डॉ रीता पाण्डे, वैशाली गौतम हिरवे, डॉ आर के अग्रवाल,एम एस वर्मा, सी खलको , प्रदीप कन्हेर, एम आर धीवर, जीवन चन्द्राकर, परवीन करीम, प्राची गुप्ता,आकाश बाघमारे, नसरीन मुमताज, बबिता प्रधान, वेद देवांगन, मानकर, पी जी बंसोड़, जी आर साहू, पूजा जैन छात्र संघ अध्य्क्ष सहित महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.
चौथी बेटी के जन्म होने पर 3 बेटी को उतारा मौत के घाट,खुद लगाई फांसी- https://t.co/XiLNG5vbdB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 19, 2019