दिल्ली: अरविंदर सिंह जिसे अब हरविंदर सिंह के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने 2011 में एनसीपी चीफ( Former agriculture minister)शरद पवार को थप्पड़ मारा था और तब से अरविंदर सिंह फरार था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अरविंदर सिंह को 2014 में दिल्ली की एक अदालत द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था.
https;-आज तड़के हुए सडक हादसा में 7 लोगो की मौत 5 से अधिक घायल
घटना उस समय की है जब भारत के कृषि मंत्री agriculture minister शरद पवार थे जब वो इफको के एक साहित्यिक कार्यक्रम Literary program में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकलते हुए पत्रकारों से बात कर रहे थे.उसी समय अरविंदर सिंह ने चांटा मार दिया था. उसने प्रेसवालो से कहा था कि “मैं योजना बना कर कृषि मंत्री को थप्पड़ मारने ही यहां आया था.
https;छ.ग:इस गाँव के एक साथ 55 लोगों के आखों का हुआ नुकसान वजह जान चौक जायेंगे आप-
बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह देश में जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान है और देश के मंत्रियों Country ministers तक अपनी हताशा को पहुंचाना चाहता है. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्त में आने से पहले हाथ में छोटी सी कृपाण लहरा कर उसने यह भी कहा कि अगर आज गुरू तेगबहादुर का शहीदी दिवस नहीं होता तो मामला और भी बिगड़ सकता था.
https;ताइक्वांडो खिलाड़ी को कोच ने मारी गोली