निगरानी दलों ने की आज 13 प्रकरणों पर कार्यवाही एक वाहन भी जब्त

महासमुन्द :जिला खाद्य अधिकारी  अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज 13 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें लोकेश्वर सेन, ग्राम पचेड़ा, विकासखंड बागबाहरा 110 कट्टा (44 क्विं.) धान, लीलाधर विश्वकर्मा, ग्राम तेलीबांधा, विकासखंड बागबाहरा 263 कट्टा (118.35 क्विं.) धान, शंकर ट्रेडर्स (गोलूजैन) खरियार रोड़, बागबाहरा 324 कट्टा (135 क्विं.) एवं 01 वाहन अंतराज्यीय प्रकरण (चौकी) दयानिधि साव, पिता दयालू साव, जेवरा, विकासखंड बसना 60 कट्टा (24 क्विं.) धान, पंचानन प्रधान, पिता नीलमणी प्रधान, मेदनीपुर विकासखंड बसना 60 कट्टा (24 क्विं.) धान, प्रहलाद साहू, पिता घांसीराम साहू, बरोली, विकासखंड बसना 53 कट्टा (21.20 क्विं.) धान जब्त किया गया.

इसी प्रकार कृष्णा ट्रेडर्स एंड राईस मिल सागुनढाप, सांकरा, वि.खं. पिथौरा 80 कट्टा (32 क्विं.) धानकैलाश चन्द्र अग्रवाल बजरंग ट्रेडर्स सांकरा 50 कट्टा (20 क्विं.) धान, रफीक ट्रेडर्स सांकरा, वि.खं पिथौरा 45 कट्टा (18 क्विं.) धान, कमलजीत सिंह, खालसा ट्रेडर्स सांकरा, वि.खं. पिथौरा 42 कट्टा (16.80 क्विं.) धान, मनोज कुमार अग्रवाल, गोपालपुर, वि.खं. पिथौरा 35 कट्टा (14 क्विं.) धान, उत्तरा कुमार सोनी, गोपालपुर वि.खं. पिथौरा 35 कट्टा (14 क्विं.) धान , मदन लाल अग्रवाल, गोपालपुर वि.खं. पिथौरा 35 कट्टा (14 क्विं.) धान जब्त किया गया.