महासमुंद-अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरूष राज्यस्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 11से 12 दिसबंर तक बिलासपुर में आयोजित किया गया। महासमुन्द जिला हैंडबॉल संघ के कोच एवं सचिव सयैद इमरान अली बताया कि जिसमें इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में महासमुन्द महाविद्यालय हैंडबॉल अपने लीग मैच में रायगढ़ को 16/7 एवं सेमी फ़।नयल में मेजबान बिलासपुर को 15/8से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें रायपुर से 8/5 से पराजित हो कर महासमुन्द महाविद्यालय हैंडबॉल टीम ने पूरे प्रतियोगिता में ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया.
महाविद्यालय हैंडबॉल पुरूष टीम में साग़र यादव धनंजय चेलक रोशन यादव त्रिदेव यादव राजेन्द कुमार प्रवीण साहू अमृतलाल यादव शामिल थे।वलभचर्य महाविद्यालय महासमुन्द के इस उपलिब्ध के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य एवं खेल अधिकारी रविन्द्रनाथ मिश्रा महासमुन्द जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सयैद इमरान अली राजेश शर्मा कपिल पेद्रिया एवं महासमुन्द जिला हैंडबॉल संघ के सभी खिलाड़ियों की ने महाविद्यालय के सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हए उनके उज्वल भविष्य की कामना की.
निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट की याचिका तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ी https://t.co/mQ8U5RDQIc via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 13, 2019
तेज बारिश व् ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट,फसलो को पहुची क्षति https://t.co/r1B4JoGlvf via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 13, 2019