दिल्ली के विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 26 जनवरी से शुरू हुए गणतंत्र दिवस के समारोह का औपचारिक समापन हो गया। अर्धसैनिक बलों और पुलिस के बैंड ने समां बांधा तो शानदार धुनों के साथ ही पहली बार बजी वंदेमातरम की धुन।बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तौर से राष्ट्रपति भवन से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति का काफिला राष्ट्रपति भवन से राजपथ की ओर निकाला गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पक्ष और विपक्ष के कई गण-मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https;-जेईई मेन्स की परीक्षा : नारायणपुर की अनिता पहले ही प्रयास में सफल हुई
कार्यक्रम में 15 मिलिट्री बैंड, 16 पाइप एंड ड्रम बैंड के साथ सेना के बैंड 25 धुनों पर परफॉर्म किया।बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समारोह का स्थल रायसीना हिल्स और विजय चौक होता है जो की राजपथ के अंत में राष्ट्रपति भवन के उत्तर और दक्षिण ब्लॉक द्वारा घिरे हुए हैं। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है।
https;-स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज स्वशासी समिति की बैठक
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
जिला हैंडबॉल संघ के 9 खिलाड़ी अखिल भारतीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए चयनित https://t.co/Hgs2n8FHVR via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 29, 2020