दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्व-भारती के कुलाधिसचिव (रेक्टर) जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।
7 छात्र महासमुंद जिला ग्राम नर्रा के , देश के आकांक्षी जिलों से चयनित 14 छात्रों में
ज्ञात हो कि विश्व-भारती की स्थापना 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम के जरिये विश्व-भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया गया था।
ब्लड कैंसर से पीड़ित रिया सिंह के ईलाज में उठ रहे है हाथ Cm चौहान ने दिए 5 लाख
इस विश्वविद्यालय ने गुरुदेव टैगोर द्वारा विकसित शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया। हालांकि धीरे-धीरे यह उस प्रारूप में विकसित हुआ जिसमें कोई अन्य आधुनिक विश्वविद्यालय विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
केरल में प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी 2021 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
एल्युमनाई मीट में कालेज दिनों की पुरानी यादों की बारात में खो गए छात्र -छात्राएं
इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नई एवं नवीकरणीय ऊर्जाऔर आवास व शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमन्त्री मोदी केरल पुगलुर – त्रिशूर पावर ट्रांसमिशन परियोजना है ।
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट
स्मार्ट सड़क परियोजना के तहत प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
427 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना तिरुवनंतपुरम की मौजूदा
37 किमी सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदलेगी जिसमें सड़क और जंक्शन में
सुधार के साथ-साथ पोल से गए तारों आदि को जमीन के अंदर से किया जाना शामिल है।
इसके अलावा कासरगोड सौर ऊर्जा परियोजना,एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र,
अरुविकारा में जल प्रशोधन संयंत्र जैसे प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/