Home छत्तीसगढ़ विधानसभा खल्लारी क्षेत्र के नागरिको को अब नही होगी पेयजल की समस्या-द्वारिकाधीश

विधानसभा खल्लारी क्षेत्र के नागरिको को अब नही होगी पेयजल की समस्या-द्वारिकाधीश

 जल जीवन मिशन के तहत 22करोड़ 71लाख 32हजार की स्वीकृति

विधानसभा खल्लारी क्षेत्र के नागरिको को अब नही होगी पेयजल की समस्या-यादव

अजित पुंज-बागबाहरा-जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा खल्लारी संसदीय सचिव विधायक के प्रयास से विधान सभा क्षेत्र में जल समस्या निवारण के लिए बड़ी सौगात मिली है ,जिसकी अनुमानित लागत करीब 23 करोड़ है।घरेलू नल कनेक्शन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति , प्रतिदिन उपलब्ध कराना है,इस योजना के तहत बताए गए गावों में योजना को धरातल पर इस वर्ष लाना है।

अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू

विधानसभा खल्लारी के दाबपाली 34.95 लाख,,सुअरमाल 39.67,लाख,,खट्टी 38.64 लाख,तेंदुकोना39.91लाख,टोगोपानी39.81,लाख परसुली78.76 लाख,सिकारीपाली 55.37 लाख,कसेकेरा 83.65 लाख बिंद्रावन 133, लाख,सम्हर 77.74 लाख , एम के बाहरा 83.66 लाख,बोइरगांव 73.32 लाख नर्रा 143,00 लाख,मोहन्दी 102 लाख,बी के बाहरा 40.87 लाख, अरण्ड 76.21 लाख जूनवानीकला 80.18 लाख, हरनादादर 79.15 लाख,सिर्री पठारीमुडा 47.69 लाख राशि स्वीकृत हुई है

सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार

विधानसभा खल्लारी क्षेत्र के नागरिको को अब नही होगी पेयजल की समस्या-द्वारिकाधीश

22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

इसी तरह दारगांव 56.51 लाख, पतेरापाली 65.22 लाख, बकमा 70.07 लाख, देवरी 97.80 लाख,खेमड़ा 82.96 लाख,,जुनवानी खुर्द 74.90 लाख,,टेमरी 63.92 लाख,घुंचापाली 86.22 लाख,,बिराजपाली 61.80 लाख कोमा 75.76 लाख, घोंच33.45 लाख,,गड़बेड़ा 30.76 लाख, सोनासिल्ली 43.42 लाख। कुल लागत (22करोड़ 71 लाख 32 हजार रु) अनुमानित लागत की स्वीकृति जल जीवन मिशन के तहत मिली है । स्वीकृति पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी  द्वारिकाधीश यादव ने  मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/