महासमुंद. शहर विकास के लिए 23 वार्डों में 48.03 लाख से कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण के लिए 14वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्तावों को स्वीकृति देने पर सभापति एवं भाजपा पार्षदों ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का आभार जताया है. पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि इन सड़कों के निर्माण से शहर विकास को गति मिलेगी. साथ ही लंबे समय से लंबित नागरिकों की मांग भी पूरी हो रही है.
तीन बड़ी योजना को मिली मंजूरी
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर पालिका परिषद के प्रस्तावों को हरी झंडी देते हुए 14वें वित्त अंतर्गत तीन बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इनमें इमलीभाठा में 10 लाख लीटर पानी टंकी. 23 वार्डों में कांक्रीटीकरण सड़क तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ई-रिक्शा सहित हाईवा के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 246.96 लाख की स्वीकृति देने पर सभापति एवं भाजपा पार्षदों ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया और पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के प्रति आभार प्रकट किया है.
चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से
कोविड से मृत्यु की संख्या विश्व में सबसे कम, सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी
पार्षदों ने कहा कि साल 2020 वैश्विक महामारी की चपेट में आकर विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा है. ऐसे में इन निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलना किसी अचंभे से कम नहीं है. पार्षदों ने कहा कि इन निर्माण कार्यों को मंजूरी मिलना इस बात को प्रमाणित करता है कि पूरी सिदत्त से किया गया काम देर सवेर पूरा जरूर होता है. पार्षदों ने आगे कहा कि पानी टंकी, सड़क व सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने में और आसानी होगी.
प्रयास व विश्वास से मिली सफलता
पार्षदों ने कहा पालिका अध्यक्ष शहर विकास को लेकर जो विजन है उसे धीरे धीरे पूरा होता दिखाई दे रहा है. सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, बड़े मुन्ना, माधवी सिक्का, पार्षदद्वय पवन पटेल, मीना वर्मा, कमला बरिहा, हेमलता संतोष यादव, सरला गोलू मदनकार, राहुल चंद्राकर, मंगेश टांकसाले तथा सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे ने कहा पालिका अध्यक्ष के प्रयास व विश्वास से ही इन बड़ी योजनाओं को मंजूरी विकास के एक नये पथ पर आगे बढ़ने जा रही है.
सड़क निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ पांच लाख 86 हजार की स्वीकृति
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter: –DNS11502659
Facebook: –dailynewsservices