महासमुंद-करीब 10 करोड़ की लागत वाली बहुप्रतीक्षित तुमगांव जलावर्धन योजना का काम पूरा हो गया है। अब टेस्टिंग का काम किया जाएगा। इसके बाद तुमगांव वासियों को यहां से पानी मिल सकेगा। संसदीय सचिवविनोद चंद्राकर ने जल आवर्धन योजना का लाभ जल्द ही नगरवासियों को मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शहर में पुरे 50 महिलाओं की टीम जाएगी डोर टू डोर,लेगी वैक्सीनेशन की जानकारी
संसदीय सचिव ने तुमगांव जल आवर्धन योजना के तहत हुए कार्यों का जायजा लिया। साथ ही पीएचई के अधिकारियों से चर्चा की। जिस पर कार्यपालन अभियंता आरके शुक्ला ने बताया कि जल आवर्धन योजना का काम पूरा हो गया है। अब टेस्टिंग की जाएगी। करीब एक महीने तक टेस्टिंग का काम चलेगा। बाद इसके काम पूरा होने के बाद जल्द ही यहां से क्षेत्रवासियों को पेयजल आपूर्ति होगी।
वर्क साइट पर इंजीनियर नहीं विधायक ने जताई नाराजगी,ईई ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी
संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया गया कि यहां एनीकट में गेट खुलने व कम पानी होने की वजह से टेस्टिंग में दिक्कत आ रही है। इस पर जलसंसाधन विभाग के अफसरों से इस दिशा में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी महती इस योजना में गंभीरता बरते हुए कार्य किया जाए।
01 करोड़ 40 लाख के गांजे के साथ बिहार राज्य के दो तस्कर पुलिस के गिरफ्त में
गौरतलब है कि नगर पंचायत तुमगांव की बढ़ती आबादी के लिए पेयजल की व्यवस्था में यह जलावर्धन योजना महत्वपूर्ण है। पानी की समस्या को दूर करने
इस योजना की स्वीकृति मिली थी। लेकिन काम में तेजी नहीं आ रही थी।
जिसे गंभीरता से लेते हुए योजना का मूर्त रूप देने संसदीय सचिव ने
शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। तब कहीं जाकर इस
योजना का काम पूरा हो सका। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से
नगर पंचायत के पार्षद विजय बांधे, गौतम सिन्हा, शिव यादव, केके साहू आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/