Home छत्तीसगढ़ “द एन्जॉय ग्रुप” व् पर्यावरण संरक्षण प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता...

“द एन्जॉय ग्रुप” व् पर्यावरण संरक्षण प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली

महासमुन्द-  “द एन्जॉय ग्रुप” के सदस्यों के अलावा पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों सहित पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस कंट्रोल रूम से साईकिल पर संवार होकर लोगों के दिल मे एक अलख जगाते हुये हमर पुलिस हमर संग एवं पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे का नारा लगाते हुए स्वच्छता अभियान जागरूकता सायकिल रैली निकाली गई । यह रैली पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर बागबाहरा रोड मुख्य मार्ग होते हुये ग्राम लभरा खुर्द,पतेरापाली ,मुड़मार, उमरदा होते हुए पर्यटन स्थल दलदली तक रही। स्वच्छता जागरूकता अभियान में जनपद पंचायत सदस्य निधि लोकेश चन्द्राकर द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर ने देखा सिरपुर,अब गांव से भी निकल रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली एवं द एन्जॉय ग्रुप व् पर्यावरण संरक्षकों के साथ पहला पड़ाव ग्राम लभरा खुर्द रहा। वंहा पर पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने पुलिस अधीक्षक ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इसी तरह ग्राम पतेरापाली के ग्रामीणों द्वारा एसपी ठाकुर का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ व श्री फल भेट किया। एसपी ठाकुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करे व ठगों से सांवधान रहने की अपील की ।  पर्यटन स्थल महादेव घाट दलदली पंहुचे। एसपी ठाकुर व्सभी पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर  द्वारा दलदली घाट में बिखरे कूड़ा-करकट को एकत्रित किया।

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद जिला टीम गठित

"द एन्जॉय ग्रुप" व् पर्यावरण  प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया की दलदली क्षेत्र में प्राकृतिक वातावरण मन को शांति प्रदान करने वाला है। यहां आसपास फैला कचरा यहाँ के सुन्दरता को खराब कर प्रकृति को दूषित कर रहा है। प्लास्टिक कचरे का त्वरित निपटान कर ग्राम पंचायत और दलदली समिति के प्रस्ताव से इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त एरिया घोषित करने के लिए कलेक्टर के पास प्रस्ताव रखने की बात कही गई ।

हवाई झूले से दो तीन घंटे मोबाइल पर बात करते है MP के राज्यमंत्री यादव जानिए क्यों

"द एन्जॉय ग्रुप" व् पर्यावरण  प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली

‘हेलिना’ और ‘ध्रुवस्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

लोगों की मानसिकता में बदलाव के लिए उन्हें प्रेरित कर समुदाय में व्यवहारगत परिवर्तन लाने और घरों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व सामुदायिक समूह स्थलों में स्वच्छता की सुविधाओं की मांग सृजित करने ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन गतिविधियों पर आदि प्रमुख विषयों पर पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी हुकुम चंद्राकर शेखर चंद्राकर ,महेश पटेल व् पर्यावरण प्रेमियों को मोमेंटो से नवाजा गया।

"द एन्जॉय ग्रुप" व् पर्यावरण  प्रेमीयों ने निकली स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली

63 वर्षीय पदयात्री अभिराम सतपथी का किया सम्मान कलेक्टर ने

स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण प्रेमियों  के साथ “द एन्जॉय ग्रुप” के फाउंडर नूरेन चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, हमर भुइयां महासमुंद प्रफुल्ल दुबे, द एंजॉय ग्रुप महासमुंद खेमू यादव, यादव महासभा महासमुंद राजू यादव, महावीर इंटरनेशनल महासमुंद रविंद्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन भरत साहू, कुर्मी युवा जागृति संघ चेतन चंद्राकर ,रोल बोल क्लब सुधा पींचा, परवाह महासमुंद मृत्युंजय चंद्राकर, दो कदम प्रकृति की ओर संजय साहू, आस्था वुमन सोशियल संस्था तारीणी चंद्राकर, निदान सुरेश शुक्ला, नई पहल अग्रज शर्मा, क्रिएटिव ग्रुप विकास शर्मा,महेश मक्कड़ ,स्वच्छता समिति ग्राम पतेरापाली, लभरा खुर्द,उमरदा के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल थे।

प्रतिभा पटेल की IIT तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे है MP के PWD मंत्री भार्गव

“द एन्जॉय ग्रुप” के फाउंडर नुरेन चन्द्राकर ने बताया कि ग्रुप के द्वारा पर्यटन क्षेत्र

दलदली को पूर्णत:प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने का अभियान चलाया जा रहा है

ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन ने राजू यादव ने किया व्

आभार व्यक्त मयंक गुप्ता द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/