दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का अन्त अब आ गया है करीब

दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का अन्त अब आ गया है करीब

महासमुंद-पूरी दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का आखिर अन्त अब करीब आ गया है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासंमुद जिले के पांच समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों इनमें तुमगांव, पिथौरा, बसना, सरायपाली और बागबाहरा के लिए कोविड-19 की 500-500 डोज आज शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे पूरी सुरक्षा के साथ रवाना की गई। मिली जानकारी अनुसार ये सभी डोज अपने-अपने निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित पहुंच गई है। डोज रवाना करते समय डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पूजा बंसल, डाॅ. मुकुन्द राव घोडे़सवार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का अन्त अब आ गया है करीब

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बतया कि कल शनिवार 16 जनवरी को जिला चिकित्सालय महासमुंद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारायपाली और पिथौरा में कोविड वैक्सीन लगाने का शुभारंभ होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोराना वैक्सीन के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीकाकरण किया जाएगा उनकी सूची तैयार कर ली गई है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका के सफाई-कर्मचारियों को पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

दुनिया को आंतकित करने वाले कोरोना का अन्त अब आ गया है करीब

चार दिनों तक समुद्र में पूर्वी बेड़े के 22 जहाजों ने किया युद्धाभ्यास की तैयारी

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज देर शाम महासमुन्द कोविड वैक्सीन सेटर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राजधानी रायपुर के स्वास्थ्य विभाग से आए डाॅ. वाय.के. शर्मा ने जिला चिकित्सालय महासमुन्द सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, सरायपाली के कोविड वैक्सीन सेंटर का अवलोकन किया। संबंधित टीम को जरूरी निर्देश दिए। कल 16 जनवरी को इन तीनों कोविड वैक्सीन सेंटरों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
बतादें कि जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार 13 जनवरी को रात में पहुंची थी। पहली खेप में 5490 डोज मिले है। वैक्सीन की डोज को जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज महासंमुद में 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर में सुरक्षित रखा गया और सील किया गया था।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices