Home खेल खेल संघ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित कर अन्य समस्याओं से...

खेल संघ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित कर अन्य समस्याओं से कराया अवगत

खिलाड़ियों को अभ्यास में आने वाली परेशानियों एवं समस्याओं से कराया अवगत

Courtesy visit

महासमुंद- जिला मुख्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर को खेल संघ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया व् खेल मैदान खिलाडियों को हो रही कठिनाइयो  के बारे में अवगत कराया गया.

महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण को मंजूरी मिलने से महासमुंद जिला को खेल के क्षेत्र में एक और नई उपलब्धि नया इतिहास अध्याय जुड़ गया इसके लिए महासमुंद के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर के निवास में महासमुंद जिला ओलंपिक संघ पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में सौजन्य भेंट किया.

बैंक ने पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित मेडिकैटेड मैट्रिक्स दिया दान में

संसदीय सचिव को मिले उपलब्धि पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महासमुंद महाविद्यालय में स्थित मिनी स्टेडियम खेल मैदान मैं हैंडबॉल बास्केटबॉल बॉल बैडमिंटन हॉकी फुटबॉल के खिलाड़ियों को अभ्यास में आने वाली परेशानियों एवं समस्याओं जैसे कि लाइट बाउंड्री वॉल खिलाड़ियों को बैठने हेतु सेटिंग पेयजल व्यवस्था एवं खेल सामग्री से अवगत कराया।

बड़ी उपलब्धि-मुख्यमंत्री के नरवा कार्यक्रम को केन्द्र सरकार करेगी पुरस्कृत

संसदीय सचिव ने सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया।इस अवसर पर लवेश चंद्राकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल मनीष चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग विधानसभा महासमुंद रूपेश महिलाग कपिल पेदरिया आशीष कुशवाहा कॉमेंन अहमद सागर यादव प्रशांत विवेक दास प्रज्वल उपाध्याय राहुल सोनी पंकज साहू सोनू सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।

फर्जी बिल बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले नेटवर्क का भांडाफोड़

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com