Home खास खबर भारतीय पोस्ट विभाग ने सुरत में “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत

भारतीय पोस्ट विभाग ने सुरत में “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत

यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के लिए "One Stop One Solution" बना रहेगा

भारतीय पोस्ट विभाग ने सुरत में

दिल्ली-सुरत महानगर में भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत की गई l इस “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” का लोकार्पण नवसारी के सांसद सीआर पाटिल ने शुभारंभ किया गया l इस समारोह में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान , केंद्रीय रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश , चीफ पोस्ट मास्टर जनरल गुजरात सर्कल बी.पी सारंगी, पोस्ट मास्टर जनरल साउथ गुजरात रीजन बड़ौदा ,सुचिता जोशी उपस्थित रहे l

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकार को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

भारतीय पोस्ट विभाग ने सुरत में "अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर" की शुरूआत

दीपावली पर CM बघेल ने ​​​​​​​रसोईयों को दिया तोहफा मानदेय अब 1500 रूपए प्रति माह

अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर सुरत में ग्राहकों को पैकेजिंग, बुकिंग, कस्टमर दस्तावेजों को तैयार करवाना इसके अलावा अन्य प्रकारों की सेवाओं को पूरी करने समर्पित स्टाफ रखा जाएगा I संक्षिप्त में यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के लिए “One Stop One Solution” बना रहेगा l सूरत के छोटे बड़े ज्वेलर्स को विदेश से मिलते ज्वेलरी के ऑर्डर की पोस्ट के द्वारा डिलीवरी करने में सरलता रहेगी l ज्वेलर्स को ज्वेलरी विदेश एक्सपोर्ट करने में जो निजी कुरियर द्वारा ज्वेलरी भेजने में बड़ा खर्च आता था उसमे कमी आएगी l