Home क्राइम आईपीएल पर सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार, सवा लाख की पट्टी बरामद

आईपीएल पर सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार, सवा लाख की पट्टी बरामद

IPL, bookies

महासमुंद- सरायपाली थाना क्षेत्र में चेन्नाई सुपर किंग एवं राॅयल राजस्थान मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से 01 नग मोबाईल कीमत 10,000/- रूपये, 01 नग सट्टा-पट्टी कीमती 1,00,000/- रूपयें, 01 नग डाट पेन, नगदी 5,500 रूपयें कुल कीमत 1,15,500/- रूपयें बरामद कर  भादवि की धारा 4(क) जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

मादक पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसाय पर कड़ाई बरतने के दिए गए निर्देश

कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुन्द जिला महासमुन्द से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल की टीम को सूचना मिली की सरायपाली थाना क्षेत्र में चेन्नाई सुपर किंग एवं राॅयल राजस्थान मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आॅनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में संसदीय सचिव विनोद को मिली महती जिम्मेदारी

सायबर सेल की टीम सरायपाली क्षेत्र के कुछ नामचीन सटोरियों को चिन्हांकित कर उसपर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम संतपाली सरायपाली में बडी संख्या में आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है। सायबर सेल एवं थाना सरायपाली की टीम तत्काल ग्राम संतपाली पहुचकर घेराबंदी कर तेजराम देवांगन पिता स्व. सुकरू राम देवांगन (40) निवासी संतपाली थाना सरायपाली को पकड़ाकर उनकी पूछताछ किया गया.

तीन महीने के बाद covid-19 के पहली बार नए मामले 50,000 से रहे कम

पूछताछ पर बताया की चेन्नाई सुपर किंग एवं राॅयल राजस्थान मैच में मोबाईल फोन से ग्राहको से रूपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खेल रहा था। उक्त आरोपी के मोबाईल आईपीएल.एप्लीकेशन तथा लाखों रूपये का पैसों का लेन-देन भी पाया गया। आईपीएल क्रिकेट मैंच सट्टा-पट्टी खिलाने वाले आरोपीं को गिरफ्तार किया गया.

“मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ़ अर्थ” एवार्ड में विश्व के 101 लोग के साथ है पाणीग्राही

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, अनिल पालेश्वर  मिनेश सिंह संदीप भोई, हेमन्त नायक, यूगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, शुभम पाण्डेय, द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com