Home क्राइम सांई मन्दिर में दान पेटी से चोरी हुए रकम के साथ दो...

सांई मन्दिर में दान पेटी से चोरी हुए रकम के साथ दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

आरोपियों को रात्रि में मंदिर के आसपास घुमते हुये देखा गया

सांई मन्दिर में दान पेटी से चोरी हुए रकम के साथ दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद- पिथौरा के सांई मन्दिर में दान पेटी से चोरी हुए रुपए मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पर्दाफाश किया है । इस मामले में चोरी की रकम के साथ 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर के दरम्यानी रात सांई मंदिर के अंदर घुसकर दान पेटी को तोडकर उसमें रखे रूपये करीबन 40-50 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया था । इस मामले में पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने के लिए निर्देशित किया।

IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए 03 आरोपी को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांई मन्दिर में दान पेटी से चोरी हुए रकम के साथ दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

कलेक्टर ने हेलमेट धारी वाहन चालकों को शॉल,श्रीफल व् पुष्पगुच्छ से किया सम्मानित

इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि धनीराम यादव पिता दुखु यादव (24) व्  भोग सिंह पटेल पिता संत्यम पटेल (36) वर्ष वार्ड नं. 12 रानीसागर पारा निवासी रात्रि में मंदिर के आसपास घुमते हुये देखा गया है। जिनकों थाना लाग कर पूछताछ करने पर साई मंदिर से पैसा चुराना स्वीकार किया तथा इस वारदात का तीसरा आरोपी नकूल पटेल पिता सिताराम पटेल(24 )जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दोनो आरोपी से चोरी किये गये  2500-2500 रूपये कुल 5000- रूपये जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, श्यामाचरण ध्रुव, सिकन्दर भोई, तुकाराम सिन्हा , देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर, दिनेश साहू के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/