महासमुंद- आज 25 अप्रैल सोमवार को प्रातः 6: 00 बजे के आसपास रवान वन परिक्षेत्र में फेसिंग कार्य के लिए जा रहे ग्राम रायतुम के एक व्यक्ति को दतैल द्वारा बेदर्दी पूर्वक मार डाला. यह घटना बलौदाबाजार जिला के बार नयापारा अभ्यारण की है.
हाथी भगाओ फसल बचावों के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानाकारी के मुताबिक रायतुम निवासी दया राम पिता (60) आज सुबह रवान वन परिक्षेत्र में वन विकास निगम में चल रहे लकड़ी कटाई करने के लिए अपने मोटर साइकिल के साथ दो अन्य मोटर सायकिल में कुल पांच साथियों के साथ रवान परिक्षेत्र के जंगल की ओर जा रहे थे.
पतेरापाली अरंड में टहलने के लिए निकले दो व्यक्तियों में से एक को दंतैल ने मार डाला
तेलंगाना एकमात्र राज्य है जिसने राज्य के 18,000 पत्रकारों को दी है अधिमान्यता
अचानक रास्ते में एक दतैल से सामना हो गया.दतैल ने अपने सुड से दयाराम को मोटर सायकल से खिंच कर गिरा दिया और उसे दुर ले जा कर पटक पटक कर मार डाला.दयाराम मोटर सायकल में अकेला था.उसके पीछे चल रहे दुसरे दो मोटर साइकिल में सवार उनके सहयोगी के कुछ करने के पहले ही दतैल ने मौत के घाट उतार दिया, प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक़ जंगली हाथी ने सब काम पलक झपकते हुए कर डाला,भगाने एवं बचाने के लिए मौका नहीं दिया.हाथी से मौत अब आम बात हो गया है. इससे हमें मुक्ति कब मिलेगा.आज हुए इस घटना के जिम्मेदार कौन है.?
24 टन 800 किलो का कबाड़ के साथ एक व्यक्ति सरायपाली पुलिस की हिरासत में
संयोजक राधेलाल सिन्हा ने आगे बताया कि वन विभाग को सुचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ
मौका मे पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल पहुंचाया.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल ले जाया गया था पोस्टमार्टम के
बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है.मृतक के परिजनों को 25 हजार ₹ अनुग्रह राशि दी गई है.
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/