बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत बालिकाओं के लिए भाषण, प्रश्नोत्तरी,रंगोली,नृत्य,मेहंदी,जैसे विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बालिकाओं को मुख्यअतिथि के हाथों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये बहुत से बच्चों का निःशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया।
भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि परवेज जी द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए गिरौधपुुरी धाम में आनंद मंगल छाये हे नृत्य के प्रतिभागी विजेता समूह को नगद 1 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गए।कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सिंग द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए बालिका दिवस के महत्व को बताया गया। इसी प्रकार संभागीय डाक निरीक्षक योगेश द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन
73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल
सखी वन स्टाप सेंटर के केन्द्र प्रशासक तुलिका परगनिहा के द्वारा भी बच्चो को सखी सेंटर के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए 181 टोल फ्री नंबर की जानकारी दिए गए। इसी प्रकार चाइल्ड लाईन की रेखा शर्मा द्वारा भी चाईल्ड लाईन के संबंध में जानकारी देते हुए 1098 टोल फ्री नंबर की विस्तृत जानकारी बच्चों को दिए गए। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक प्रभा माण्डले द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुन्नी पंत,परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।
हम नहीं बनेंगे बालिका वधू
महासमुंद-आस्था संस्था महासमुंद द्वारा बालिका दिवस पर नन्ही बालिकाओं के साथ किया विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे बच्चे द्वारा गीत संगीत खेलकूद तथा केक काटकर अपनी खुशियां जाहिर की साथ ही विजेता बालिकाओं को उपाध्यक्ष निरंजना चंद्राकर उत्तरा विधानी व सरिता साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
विधायक व् कलेक्टर अचानक पहुंचे सेना एवं पुलिस भर्ती की फिजिकल ट्रेनिंग में
कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी के साथ बालिका दिवस के उद्देश्य को समाज सेविका तारानी चंद्राकर द्वारा अवगत कराया गया कार्यक्रम का संचालन माधुरी सूर्यवंशी व आभार कामिनी चंद्राकर द्वारा किया गया कार्यक्रम में अधिक संख्या में नन्ही बालिकाओं ने हिस्सा लिया मुख्य रूप से नीलम तिवारी विनोद रंगारी दीक्षा चंद्राकर दामिनी कूनाली दिशा रानी बरखा की रानी प्रभा मधु मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में बालिका वधू ना बनने की शपथ ली गई ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices